Best android keyboard app which fix your spelling mistakes - Techbluster

Trending Tech News Is Here

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday 15 December 2017

Best android keyboard app which fix your spelling mistakes

Best Android keyboard app which fixes your spelling mistakes


Grammarly ने एंड्राइड यूजर्स के लिए Grammarly keyboard एप लांच कर दिया है,यह एप Grammarly वेबसाइट की तरह ही है.इस एप को यूजर के इंग्लिश Grammar सम्बंधित समस्याओं को दूर करने के लिए डिजाईन किया गया है. (Grammarly इंग्लिश Grammar चेक करने की एक वेबसाइट है.)

बात करे कीबोर्ड एप की तो गूगल प्ले स्टोर पर काफी सरे कीबोर्ड एप अवेलेबल है लेकिन Grammarly उन बाकि सारे एप से थोडा अलग है.बाकि एप आप को टाइपिंग के समय वर्ड सजेस्ट करते है लेकिन यह Grammarly कीबोर्ड एप वर्ड Suggetion के अलावा लिखे गए Sentence में Grammatic error खोज लेता है.यह एप लेटेस्ट Grammar चेकिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है.



इस एप को यूज़ करने के लिए यूजर्स को पहले Grammarly अकाउंट बनाना पड़ेगा, इस एप में यूजर्स ईमेल आईडी,फेसबुक और गूगल प्लस के माध्यम से लॉग इन कर सकते है. प्रीमियम यूजर्स को एडवांस स्टाइल Suggestion और कुछ एक्स्ट्रा टूल मिलते है जिसकी मदद से यूजर्स Grammatical error का डिटेल Explanations देख सकते है. इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स को थीम (theme) और लेआउट(layout) का भी फीचर मिलता है.

Grammarly का कहना है कि Grammarly कीबोर्ड एप यूजर्स को उनके मोबाइल पर error free मेसेज लिखने में मदद करेगा.

निस्चित तौर पर यह परफेक्ट टूल है उन लोगो के लिए जो मिस्टेक फ्री ईमेल,लिंक्ड इन मेसेज और फ्लाव्लेस (flawless) फेसबुक पोस्ट लिखना चाहते है. 

key features-

Mistake-Free Writing
– Sophisticated grammar checker
– Contextual spelling checker
– Advanced punctuation correction
– Vocabulary enhancements

Works Everywhere
– Keyboard integrates smoothly with all apps
– Easy to set up

Improve Your Skills
– See short, clear explanations for every correction 
– Helps you understand your mistakes and avoid them in the future



No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages