गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया UC Browser - Techbluster

Trending Tech News Is Here

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday 15 November 2017

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया UC Browser

गूगल ने प्ले स्टोर से हटाया UC Browser

पोपुलर वेब ब्राउज़र UC Browser को गूगल ने प्ले स्टोर से हटा दिया है.बात करे भारत में इसके यूजर की तो इसके 10 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है.यह ब्राउज़र चीन की चर्चित कंपनी अलीबाबा ग्रुप का ब्राउजर है जो कि इंटरनेट सर्फिंग करने के काम आता है.

UC Browser को गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करने पर यह एप शो नही हो रहा है जबकि UC Browser mini प्ले स्टोर पर अभी भी उपलब्ध है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गूगल ने मिस लीडिंग प्रमोशन के कारण प्लेस्टोर से UC ब्राउजर को हटाया है.इन रिपोर्ट्स के मुताबिक UC ब्राउज़र अपने एप को प्रमोट करने के लिए malicious तरीको का यूज़ करता था.

काफ़ी सारे यूजर में महसूस किया होगा कि जब वे इन्टरनेट पर गाने या मूवी डाउनलोड करते है तो उस समय UC ब्राउज़र का लिंक खुलता है और यूजर सीधे प्ले स्टोर पर पहुच जाता है या कई बार UC Browser का apk अपने आप डाउनलोड हो जाता है.

कुछ रिपोर्टस का यह भी कहना है कि यूसी ब्राउजर को गूगल प्ले स्टोर से 30 दिन के लिए टेंपरेरी तौर पर हटाया गया है. इसे कुछ दिन बाद फिर से रीस्टोर कर दिया जाएगा.



{पढ़ें: बिटकॉइन(bitcoin) क्या है? क्लिक कर जाने }

{पढ़ें: देखिये दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन }

{पढ़ें: रिलायंस जिओ धमाकेदार कैशबैक ऑफर }

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages